श्रीमती अर्चना ठाकुर जगदलपुर
श्रीमती कामिनी झा
श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर
श्रीमती आश्रिता झा पुरानी बस्ती
श्रीमती आकांक्षा मिश्र रानू
श्रीमती नमिता झा
श्रीमती कंचन ठाकुर
श्रीमती प्रेरणा झा
श्रीमती प्रीति ठाकुर
श्रीमती सोनम झा कुशालपुर
आदरणीय नीता भाभी जी ने मुझे सौंदर्य संयोजिका का प्रभार सौंपा है ,, उन्हें अनेकानेक धन्यवाद की उन्होंने मुझे इस योग्य समझा 🌹🌹😊😊
आप सभी मुझसे सौंदर्य से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं तो कभी भी पूछ सकते हैं ,, मुझसे जितना बन पड़ेगा मैं बताने की कोशिश करूँगी ,,😊😊
जैसा कि आप सब जानते हैं ,, नवरात्रि शुरू होने वाली है ,, और नवरात्रि में हम सब अच्छे से तैयार हो कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं ,, तो आज मैं आप सब को मेकअप करने के बारे में कुछ जानकारी देना चाहती हूं ।।।
मेकअप करने के लिए हमें जिन बेसिक चीज़ो की ज़रूरत होती है वो इस प्रकार हैं ........
1- मॉइस्चराइजर
2- प्राइमर
3- कंसीलर (स्किनटोन के अनुसार)
4- बेस या फाउंडेशन (स्किनटोन के अनुसार)
5- कॉम्पेक्ट पाउडर
6- ब्लशर
7- लिपस्टिक
आंखों के मेकअप के लिए
1- बेस
2- कंसीलर
3- आई शैडो
4- आई लाइनर
5- मस्कारा
6- सिल्वर ,गोल्डन शिमर
सबसे पहले आई मेकअप करते हैं ,, यदि डार्क सर्कल हैं तो कंसीलर से अच्छी तरह से ढंक दें ,, यदि नहीं हैं तो भी हल्का सा लगा लें ,, बेस लगा कर आई शैडो का डार्क शेड बाहर की तरफ और लाइट शेड अंदर की तरफ लगा कर अच्छे से मिक्स कर के मेकअप करें ,, फिर आई लाइनर और मस्कारा लगाएं ।।
चेहरे पर सबसे पहले दाग धब्बों पर कंसीलर लगा कर पूरे चेहरे पर प्राइमर लगाएं फिर बेस को एक जैसा फैला कर लगाएं ,, उसके ऊपर कॉम्पेक्ट पावडर लगाएं ,, ब्लशर पसंद हो तो थोड़ा मुस्कुराते हुए चीकबोन से कान के पास तक फैलाते हुए लगाएं ,, उसके बाद लिपस्टिक लगा कर बिंदी लगाएं ।।। यदि आई मेकअप गोल्डन किया है तो लिपस्टिक लाइट शेड की ही लगाएं ।।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें