आपकी खुशियों के पलों को ओर भी खूबसूरत यादगार बनाने हम लाए हैं खूबसूरत रंगों और आकर्षक डिजाइन से बनी थालीयां।
यह थाली प्लाई से बनी है। इसे आप आसानी से सफाई कर सकते है। हम स्टील, पीतल, प्लास्टिक प्लाई आप जिस भी मेटल में चाहेंगे तथा जिस भी डिजाइन में थाली बनवाना चाहेंगे बन जाएगी। हमारे यहां आपकी पसन्द और कार्यक्रमो के अनुसार भी हम थालियां बनाकर देते हैं। इसमे उत्सवों के अनुसार भी डिज़ाइन बनाय जाते है। हमारे यहां सगाई, विवाह व सभी अवसरों की भी थाली बनाई जाती है।
यह डिजाइन श्रीमती रक्षा झा जी द्वारा बनाई गई है....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें