🙏
आज मै डॉक्टर वंदना ठाकुर सचिव ला.क्लब आप सभी बहनों का वंदन और अभिनन्दन करते हुए 🙏🌹आज की hectic life mai होने वाली सबसे गंभीर बीमारी कैंसर के बारे में बताने जा रही हूं, की यह किस उम्र में होता है और इसके sygn ,symptoms nd prvention क्या है । हमारे शरीर में बहुत सारी कोशिकाएँ है जो बनती और खतम होती रहती है। लेकिन वे कोशिकाए जिनका growth abnormal रुप से होने लगे उसे कैंसर कहते है।
प्रायः टयूमर की तरह का होता है
Benign nd malignant। औरतों में मेनौपॉज के समय ब्रेस्ट कैंसर और यूटराइन cervix cancer ki संभावना ज्यादा रही है।breast cancer का चेकअप क्लीनिकली और फैली सेल्फ एग्जामिनेशन के द्वारा भी किया जा सकता है ।
कैंसर यदि जेनेटिक हो तो इसे अवॉइड नहीं किया जा सकता है पर यदि ये निम्न कारण से हो रहा है तो इसे अवॉइड किया जा सकता है -
1. बच्चे को दूध नहीं पिलाना ।
2.बहुत ज्यादा contraceptive pills ka सेवन करना।
3.h.r.t means harmones replacement therapy iski वजह से भी breast कैंसर का खतरा बढ़ जाता है ।early menarche aur late menaupause में भी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।इसलिए रोज नहाते समय सेल्फ एग्जामिनेशन करें। ये कैसे करना है?
इसके लिएआप किसी योग्य डॉक्टर से प्रशिक्षण के पश्चात कर सकते हैं। मेरे क्लीनिक में भी आएंगे तो मै एक बार आप सभी को बता दूंगी।
,, सेवा सुख का सार है,,
मेरे झे पूरी उम्मीद है कीआप सभी बहने जल्दी ही अवेयर होकर दूसरों को भी शेयर करेंगी इन्हीं शुभकामनाओं के साथ हमें जरूर याद कीजिए ।
धन्यवाद और बहुत बहुत आभार।
आपकी अपनी
डॉक्टर वंदना ठाकुर
होम्योपैथिक विशेषज्ञ b.hm.s
मेडिकल आफिसर ।
सी. एल चौकसे मेडिकल कॉलेज बिलासपुर।
सचिव ला क्लब में रायपुर c.g।🙏🙏🙏�
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें