कुछ कार्यक्रम जो प्रतिदिन सगरीका पटल पर प्रेषित किये जाएंगे-
१- भजन संचालिका श्रीमती ममता एनु झा एवम सखियां( कोई भी भजन सीधे ग्रुप में न डालें ममता जी के पास भेजें वी रोज प्रभाती पोस्ट करेंगी)
२ - श्रीमती अर्चना उमेश झा जी एवम सखियां (फिल्मी, गैर फिल्मी गाने, क्लासिकल, सेमिक्लासिकल व श्लोकों का सस्वर पाठ इत्यादि सीधे ग्रुप में न डालें इनके नम्बरों पर भेजें जिनका प्रसारण प्रतिदिन नियत समय पर किया जाएगा)
३ - श्रीमती वंदना आलोक ठाकुर जी एवम सखियां - लोक गीत, लोककला इत्यादि(इनके नम्बरों पर प्रेषित करें जिनका प्रसारण प्रतिदिन नियत समय पर किया जाएगा)
यहां से शुरू होते है महीने में दो- दो दोनों के कार्यक्रम की श्रंखला-( चूंकि बच्चे रविवार को फ्री रहते हैं तो उन्हें सभी रविवार मिलते हैं खूब इंज्वाय कीजिए बच्चा पार्टी)
सुबह-
१-११ - २०२०,२ - ११ - २०२० सुबह योग एवम ध्यान - श्रीमती विनीता झा जी
१ - ११ - २०२०,२ - ११ - २०२० को १० बजे से
साहित्य जगत - अनिता झा,एवम सखियां -
सुबह-
५- ११ - २०२० से ६ - ११ - २०२० नृत्य आराधना झा
सुबह-
सुबह-
२५- ११ - २०२० सेे २६ - ११ - २०२०कार्यक्रम संचालन की जानकारी शुभ्रा ठाकुर
सुबह-
२७-११ - २०२० से २८ - ११ - २०२० मैथिल ब्राम्हण शहीदों की गाथाओं का संकलन तथा समाज के विशिष्ट प्रतिभावान लोगों की जानकारियों का संकलन-श्रीमती ज्योती झा
२९- ११ - २०२० से 30 - ११ - २०२०सामाजिक आयोजन
इसके अतिरिक्त भी बहुत सी विधाएं है। साथ ही हमारी माताएं, बहने, बेटियां विभिन्न विधाओं में निपूर्ण हैं आप सभी से निवेदन है अपनी जानकारियों से हम सभी को भी लाभान्वित करें। ताकि हम आपकी विधाओं के लिए समय निर्धारित करें।
आपलोग किसी विधा में हमारे साथियों के साथ मिलकर उनका साथ दे सकते हैं। हर विधा में कुछ और लोग रहेंगे तो कार्यक्रम और अच्छे से संचालित होगा साथ ही सभी माताओं, बहनों से मेरा आग्रह है। आप अपनी सुविधा से अन्य मैथिल ब्राम्हण सदस्यों को अपने साथ रखेंगी तो आपलोगों को भी मजा आएगा आप उनके नाम, नंबर मेरे नंबर पर भेज दीजिएगा।
आपलोगों के सलाह और मार्गदर्शन से हमारा ग्रुप इतना अच्छा स्वरूप ले रहा है। इसी तरह अपने सुझाव,सहयोग, ममता बनाए रखिरगा।
सागरिका परिवार के सभी सदस्यों को सादर अभिवादन प्रणाम, आशीष यथायोग्य.....
आपसभी की सहभागिता से हमारी सागरिका धीरे- धीरे अपना स्वरूप लेती जा रही है।
जब परिवार में सदस्य संख्या बढ़ती है। तो आन्दोत्सवों के पलों में भी उत्तरोत्तर वृद्धि होती है। हमारे सभी सदस्य अनमोल हैं सभी कई-कई विधाओं में पारंगत हैं। तो जाहिर सी बात है हम सभी की अच्छाइयों का लाभ भी सभी को मिलता रहे..... इन्ही बातों को ध्यान में रख कर हमने आपकी अपनी विधाओं को आपके अपनो तक पहुंचने के लिए सभी विधाओं की समयसारणी बनाई है। ताकि निश्चित दिन, समय पर सभी अपनी विधा से सबों को लाभान्वित कर सकें।
हमारी वरिष्ठ माता तुल्य रायपुर निवासी श्रीमती स्नेहलता झा जी तथा गोंदिया निवासी श्रीमती दामिनी झा जी को संरक्षक की गरिमामयी जिम्मेदारी देते हुए हम आशान्वित हैं; उनकी ममतामयी छत्रछाया में हम अपने कार्यों का सम्पादन और भी अच्छे से कर सकते हैं।
साथ ही आपसभी से निवेदन है अपने अपने शहर की ऐसी ही माताओं के नाम हमे दें संरक्षिका हेतु जिन्हें मोबाइल और वाट्सएप चलाने में परेशानी न हो ताकि वे हमारा मार्गदर्शन करते रहें।
जो अभी अभी सागरिका से जुड़े हैं उन्हें भी बताना जरूरी है कि यह ग्रुप हमसभी की प्रतिभाओं से समाज को लाभान्वित करने और सबसे सीखने सिखाने के उद्देश्य से बना है। तो इसमे किसी भी तरफ के फारवर्ड मैसेज न भेजें कार्यक्रमों के बाद जो भी समय बचत है उसमें अपनी स्वनिर्मित विधाओं का ही पोस्ट करें साथ ही यह भी ध्यान रखें कि जब कोई क्लास चल रही है तब अन्य गतिविधियां न हों सिखाने वाले को सिखाने में और मजा आता है।
सागरिका समूह
wan Wan Kya bat
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा टाइम टेबल
जवाब देंहटाएं