सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

श्री गणेशाय नमः 
बहुला चौथ की पूजा विधि कहानी 
सभी देवी देवताओं की पूजा इस मंत्र के द्वारा कर सकते है।
महिलाए ऊं की जगह नमो उच्चारण करें 
पूजा करते वक्त ॐ (  नमो ) भूभुर्व  स्व : 
श्री:  - देव या ( देवी का ) नाम लगावें - 
ॐ ( नमो ) भूर्भवः स्व श्री - देव या देवी का नाम लेकर मंत्र का उच्चारण करें इहागच्छ इहतिष्ठ इंद पुष्पा सनम् । 
इंद पाद्मम् । इंद अर्ध्य । इदमाचीयम् । 
इदं स्नानं । 
इंद पश्चामृत स्नानं । 
इदं शुद्धोदकं । 
इदं यज्ञोपवीतं ' 
जिस देवता को जो चढ़ता है। उसको उसी तरह चाढे जैसे देवता में स्नान कराने के बाद हम चंदन रोरी कुमकुम गुलाल जनेऊ चढ़ाते है। तो ऐसा मंत्र कहे जैसे यज्ञोपवीतं चंदन आदि चढ़ाने का मंत्र जैसे बोलते वैसे ही बोलकर चढ़ाए देवता में चुड़ी सुहाग का समान नही चढ़ता  यह सिर्फ देवी में चढ़ता है। तो इसे इस तरह से बोले 
( चूड़ी , सिन्दूर , गहना ) इमानि सिन्दुरा भरणानि । 
चन्दन इदम मनुलेप नं ।
इदं दूर्वादल म् । ( दूबी चढ़ाने का मंत्र है । ) 
एतानि तुलसी पत्राणी । 
इदं पुष्प माल्यं 
एवं घूपः , दीपः, प्रसाद एतानि नानाविधि पकातन्ना दीनि, आचमन - इद माचनीयम् ,एतानी फलानि ,पान इदं ताम्बूलं , आचमन इदमाची यं , दक्षिणा - इदं दक्षिणाद्रव्यं ,एव पुण्याजलि : 
विसर्ज पूजा समाप्त होने के बाद हम उसे जहा से देवी देवता आए हुए रहते है। वही भेज देते है। विसर्जन करने का मंत्र है। 
ॐ यान्तु देव गणाः सर्वेपूजा मादाय 
माम कीं  
इष्काम फल सिद्धयर्थ पुनरागमनाय  च । 
स्व स्थान गच्छ 
🤞
इस मंत्र से सभी देवी देवताओं को विसर्जन
 करना चाहिए किसी भी प्रकार की पूजा हो मंत्र यही रहता है।
बहुला चौथ की तैयारी 
सभी प्रांतों में अलग अलग विधि होता है। 
हम अपने छत्तीसगढ़ की विधि बताते हैं 
एक दिन पूर्व हम कुम्हार के घर पाटा दे कर आते है। अथवा घर पर बनाते है। 
गाय , बछड़ा , बाध ,शंकर पार्वती , ग्वाला ,नाव , बच्चों का खिलौना आदि सब मिट्टी से बनाते है। खिलौना बाजार से भी लेकर चढ़ा सकते है। कंचन (बाटी ) बनाते है। उसकी पूजा गोधूली बेला में की जाती है। सीता चौक पाटा रखने के लिए गौरी गणेश कलश 
गौर साठ का  पूजा हर पूजा में सुहागन को करना चाहिए 
चाहे वह बडा पूजा हो , या छोटा 
उसके बाद ही गौरी गणेश कलश की पूजा फिर जिस देवी या देवता की करनी है। उसकी पूजा 
 *थाली में पूजा की समान* 
चंदन रोरी कुमकुम काला तिल , अक्षत , दूर्वा ,फूल खुला , 
धूप , दीप , आरती , नैवेध , कपूर , फल , माचिस दीपक 
बहुला चौथ की पूजा समान्य रहता है। कच्चा दूध जनेऊ , नारियल ,रितु अनुसार फल फूल आदि 
आज के दिन गाय का दूध सेवन नहीं करते ना घी , ना दही , कुछ भी नही कही कही पर जौ आटे की लड्डु बनायी जाती है। हम गेहूं के आटे की लड्डू बनाते है। छोटी पुड़ी जिसे हम  आ अठ्वाइ कहते है। वह बनता है। प्रसाद के लिए 
पूजा हम जिस तरह से करते है। वैसे ही करें 
 *कहानी*
पूजा करने के बाद हाथ में पुष्प ,दुर्वा और अक्षत लेकर कहानी सुने बहुला चौथ की 
एक राज्य में ब्राम्हण रहता था। वह गाय को पालता था। बड़ी लगन के साथ उसकी सेवा किया करता था। देख भाल बहुत ही अच्छे से किया करता था। उसके कोठे पर सीधी साधी और सभी आज्ञा का पालन करने वाली सरल स्वभाव की बहुला नामक गाय थी। वह अपने मालिक की हर बात सुनती थी। ब्राम्हण भी उसे सन्तान जैसा मानता था। बहुला गाय समय में चरने जाती और ठीक गोधूलि बेला में घर वापस आ जाती उनको देखना नहीं पड़ता था। 
एक दिन वह हरी हरी घास देखी और चरते चरते दूर  घने जंगलों में जा पहुंची 
बहुला को पता ही नहीं चला की वह कब इतनी दूर आ गयी 
सामने भूखा शेर बैठा हुआ था। बहुला गाय चरते चरते कब उसके समीप जा पहुंची । 
बहुला गाय को भान नही हुआ शेर देखते ही उसके ऊपर आक्रमण करने के लिए दौड़ा और कहा की मैं बहुत दिनों से भूखा हूँ मुझे कोई शिकार नही मिला है। आज मैं अपने पेट की आग बुझाऊंगा तुम्हें आहार बना कर जी भर खाऊंगा , आज मैं तृप्त हो जाऊंगा 
यह बात सुन बहुला गाय शेर के सामने प्रार्थना करने लगी की मेरा छोटा सा बछड़ा है। वह भूखा है। उसे मैं दूध पिलाकर वापस आ जाऊंगा ,तब मुझे अपना निवाला बना लेना , यदि मुझे खा कर अपना तृष्णा बुझा सकते हो तो यह मेरी सौभाग्य है। की मैं आपका काम आ सकूं 
पर मुझे थोड़े देर के लिए आज्ञा दीजिए की मैं अपने बच्चे को जो भूखा होगा उसे दूध पिला कर आपके पास आ जाऊंगी 
बार बार विनती करने से शेर मान जाता है। कहता    मैं तुम्हारे ऊपर भरोसा करता हूँ ., विश्वास करता हूँ तुम अपने बच्चे को दूध पिला कर पुनः वापस आओ गी । 
में यही पर आने का इंतजार करूंगा । 
यह सुनते ही बगुला गाय  दौड़ते - दौड़ते अपने गौशाला में जाती है। वहा पर भूख से व्याकुल बछड़ा जोर जोर से चिल्ला रहा था। 
अपने बछड़े के पास पहुंच कर उसे खुब प्यार करती चुमती - चाटती और दूध पिलाती ,दूध पिलाने के बाद बच्चे से बोलती की मैं वन में जा रही हूँ 
वन जाने का कारण अपने बच्चे को पूरा वृतान्तों को सुनाई जंगल में क्या क्या हुआ तब बछड़ा कहता आप मत जाओ मैं आपके बदले चला जाता हुं , उस जंगल राजा का आहार बन जाता हूं 
तब बहुला गाय कहती नही बेटा तुम अभी छोटे हो तुमने अभी दुनिया देखा भी नही 
मालिक बहुत अच्छा हैं हर तरह से तुम्हारा देख भाल करेंगें पर बछड़ा कुछ नही सुनता कहता मैं भी आपके साथ जाऊंगा जिंद करता है। 
तब मां अपने बच्चे को लेकर आगे आगे अपना चलती पीछे पीछे बछड़ा  चलते चलते वन के पास आ कर जहा पर शेर बैठा रहता है। वही पहुंच कर कहती है। आप अपना निवाला  अब मुझे बना सकते हैं । तब बछड़ा कहता है। नही मुझे अपना निवाला बना लो  मांको नही दोनो इसी बात पर बहस करते है। यह देखकर शेर का दिल  पिघल जाता है। मा बेटा का प्यार देख उन दोनों को आजाद करता है। और कहता है। की मैं तुम्हारे भक्ति की परीक्षा ले रहा था। मैं शेर नही हूं मैं शंकर जी हूँ यह कहकर अपना अद्भुत रूप दिखता है।
बहुला गाय का वचन सत्य रहता है 
बहुला गाय घर आती है। ब्राम्हण उसको प्यार करता है। उसकी आरती उतारता है
कहता है। आप साक्षात् लक्ष्मी हो जब से तुम आई हो मेरा घर स्वर्ग बन गया है घर में सुख समृद्धि का वास हुआ है। धन्य हो मां तुम
तब से लेकर आजतक बहुला गायकी पूजा हर घर घर में  होती है। 
जैसे बहुला गाय का भाग्य जगा (फिरा ) उसको नया जीवन प्राप्त हुआ अपने बच्चे के लिए ठीक सभी सुखी रहें सबका बच्चा स्वस्थ , निरोगी और दीर्घायु हो बहुला माता की कृपा सभी समस्त बचों पर  बनी रहे दीर्घायु हो , आयुष्मान हो तेजस्वी हो बहुला माता की जय 
आज के दिन गाय की दूध क्यों नहीं पिते 
पहला कारण हम उनकी पूजा करते है 
दूसरी कारण जिस गाय की पूजा करते है  उसकी हम रक्त  नही पिय सकते क्योकि वह श्वेत रक्त कहलाता है। इस लिएभैसी का दूध उपवास के दिन सेवन करते है 
जो पूजा विधि और कहानी में त्रुटि हुई हो उसे हमारी विदुषी संखिया मार्ग दर्शन दे सकती हैं 
यही पाटा को रख हम हल षष्टी माता की पूजा करते है। कही कही पर माता की मूर्ति मिट्टी से बना कर उसकी पूजा करते है पर हम लोग सिर्फ गाय बछड़ा , ग्वाला ., शंकर बाध की ही पूजा करते है अपना अपना राज्य और अपना अपना विधि सब अलग अलग तरीके से करते है। पर पूजा एक ही देवी देवताओं की होती नाम  एक रहता है। पूजते . सभी अपनी परम्परा के अनुसार रीति रिवाज के  साथ 
पूजा  करने की 
जय माता की 
आशा ठाकुर 
अम्लेश्वर 
मात्राओं पर ध्यान ना देवें 
🙏🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*सागरिका की पवित्र सरिता माँ महानदी पूजा अनुष्ठान विधा - संयोजिका श्रीमती आशा ठाकुर सखियां..... श्री गणेशाय नमः ,, ज्युतिया ,,यह त्यौहार क्वांर महीने में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथी को अपने बच्चे की दीर्घायु , तेजस्वी , और स्वस्थ होने की कामना करते हुए माताएं इस दिन निर्जला व्रत करती है।विधि ज्युतिया के पहले दिन किचन शाम को साफ सुथरा कर पितरों के लिए भोजन बनाया जाता है। शाम को तरोई या कुम्हड़ा के पत्ते पर पितराईन को दिया जाता है। उसके पहले चिल , सियारिन , जुट वाहन , कपूर बती , सुहाग बती , पाखर का झाड़ , को सभी चींजे खाने का बना हुआ रहता है। फल मिठाई दूध , दही , घी शक्कर मिला कर (मिक्स ) करके ओडगन दिया जाता है। तत् पश्चात जो इस दुनिया में नही है। उन पितराईन के नाम लेकर उस पत्ते पर रख कर उन्हें दिया जाता है। नाम लेकर *दूसरे दिन*सुबह स्नान कर प्रसाद बनाए अठवाई , बिना नमक का बड़ा शाम के समय पूजा करें *पूजा की तैयारी* चंदन , रोरी कुमकुम गुलाल , फूल , दूबी , अक्षत , तिल , कपूर आरती , घूप दीप भीगा मटर , खीरा या फिर केला ज्युतिया लपेटने के लिए गौर साठ का डिब्बा गौरी गणेश कलश चौक पूरे , गौरी गणेश कलश और ज्यूत वाहन पूजा के लिए पाटा रखें उसके उपर रेहन से पोता हुआ ग्लास उसमें भीगा हुआ मटर डाले खीरा या ककड़ी जो उपलब्ध हो उसमें आठ गठान आठ जगह पर बनी हुई ज्यूतीया लपेटे पूजा करें विधि वत हर पूजा करते है। ठीक उसी तरह आरती करें प्रसाद भोग लगाए *तीसरे दिन* सुबह स्नान कर भोजन बनाएं पिताराईन को जो चढ़ा हुआ प्रसाद रहता है। और ग्लास का मटर पहले पितराईन को ओडगन देवें पत्ते में रखकर और भोजन साथ साथ में देवें एक ज्यतिया दान करें ब्रम्हण के यहां सीधा , दक्षिणा रखकर दूसरा स्वयं पहने आस पास ब्राम्हण ना हो तो आप मंदिर में दान कर सकते है। *पूजा के पूर्व संकल्प करें*मासे मासे क्वांर मासे कृष्ण पक्षे अष्टमी तिथि मम अपना नाम एवं गौत्र कहे और यह कहे सौभाग्यादि , समृद्धि हेतवे जीवीत पुत्रिका व्रतोपवासं तत्तपूजाच यथा विधि करिश्ये । कहकर फूल चढ़ाए प्रार्थना कर पूजा आरम्भ करें पूजा विधि सभी राज्यों में अपने अपने क्षेत्रों के अनुसार करें जिनके यहां जैसा चलता है परम्परा अपने कुल के नियम के अनुसार करें यूपी में बिहार में शाम को नदी , सरोव एवं तलाबों बावली के जगह पर जा कर वही चिडचीड़ा दातून से ब्रश कर वही स्नानकर वही पूजा करते है। सभी महिला एक साथ मिलकर करती है। उन्ही में से एक महिला कथा सुनाती है। वहां पर जीउतिया उनका सोना या चांदी का बना लहसुन आकृति का रहता है। हर साल जीउतिया सोनार के यहा जा कर बढ़ाते है। उसी जीउतिया को हाथ में रख कथा कहती है। और हर महिला के बच्चों का नाम लेकर आर्शीवाद देती है। ये उनका अपना रिति है। परन्तु हमारे छत्तीसगढ़ में और हम अपने घर पर जिस तरह पूजा पाठ करते हुए देखा है। उसे ही हम आप सबके बीच प्रस्तुत किया है। त्रुटि हो तो क्षमा प्रार्थी आपका अपना आशा ठाकुर अम्लेश्वर पाटन रोड छत्तीसगढ़ रायपुर 🙏🙏

नकुल नवमी की कहानी  🙏🙏💐💐  सावन शुक्ल पक्ष नवमी का व्रत रखा जाता है। अपने बच्चों के लिए उनके सुख , समृद्धि एवं लम्बी आयु के लिए  मैंथि लों एवं और अन्य वर्ग जैसे हमने देखा है। बनिया कायस्त आदि भी अपने पद्धति के अनुसार इस देवी की पूजा करते है। उनका नियम कुछ दुसरा है। हमारा पद्धति कुछ इस प्रकार है।  नवमी की मूर्ति बनाई जाती है। कागज में और दिवाल में चिपकाई जाती है।  फुल गौड़ा चौक कलश कं लिए और सीता चौक माता के लिएठीक प्रतिमा के नीचे चौक डाले और पाटा या चौकी रखें उसके ऊपर माता का पैर बनाएं दाहिना हाथ की ओर गौरी गणेश और कलश का चौक डाले कलश स्थापित करे  चौकी या पाटा के ऊपर प्लेट रखें  गौर साठ का पूजा पहले करें फिर गौरी गणेश कलश फिर माता को आव्हान करें चंदा , सूरज , शंकर पार्वती नकुल नवमी का ध्यान करके उनका पूजन करें       पूजा की तैयारी  नौ दिया  नौ खड़ी सुपारी , हल्दी , दो  . दो चुड़ी सभी दिया के ऊपर , सिन्दूर , अक्षत डालने के लिए  चंदन , रोरी , सिन्दूर , दुबी खुला फुल , अगर बती , धूप , दीप , नैवेद्य , नैवे...

मधुश्रावणी व्रत २०२३ - सागरिका महिला मंच

श्री महालक्ष्मी व्रत कथा🪷🪷 एक समय महर्षि द्पायन व्यास जी हस्तिनापुर आए उनका आगमन सुनकर राजरानी गांधारी सहित माता कुंती ने उनका स्वागत किया अर्द्ध पाद्य आगमन से सेवा कर व्यास जी के स्वस्थ चित् होने पर राजरानी गांधारी ने माता कुंती सहित हाथ जोड़कर व्यास जी से कहा, है महात्मा हमें कोई ऐसा उत्तम व्रत अथवा पूजन बताइए जिससे हमारी राजलक्ष्मी सदा स्थिर होकर सुख प्रदान करें, गांधारी जी की बात सुनकर व्यास जी ने कहा, हे देवी मैं आपको एक ऐसा उत्तम व्रत बतलाता हूं जिससे आपकी राजलक्ष्मी पुत्र पौत्र आदि सुख संपन्न रहेंगे। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को स्नान आदि से निवृत हो शुद्ध वस्त्र धारण कर महालक्ष्मी जी को ताजी दूर्वा से जल का तर्पण देकर प्रणाम करें, प्रतिदिन 16 दुर्वा की गांठ, और श्वेत पुष्प चढ़कर पूजन करें, १६धागों का एक गंडां बनाकर रखें पूजन के पश्चात प्रतिदिन एक गांठ लगानी चाहिए, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को माटी के हाथी पर लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजन करें ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर संतुष्ट करें इस प्रकार पूजन करने से आपकी राजलक्ष्मी पुत्र पौत्र...

छत्तीसगढ़ मैथिल ब्राह्मण विवाह पद्धति आशा ठाकुर

चुनमाट्टी की तैयारी सर्व प्रथम घर के अंदर हाल या रूम के अंदर फूल गौड़ा चौक बनाए सिन्दूर टिक देवें उसके ऊपर सील बट्टा रखें उसमें हल्दी खडी डाले खल बट्टा में चना डाले सर्व प्रथम मां गौरी गणेश की पूजा करें उसके बाद सुहासीन के द्वारा हल्दी और चना कुटे सबसे पहले जीतने सुहागिन रहते है उन्हों ओली में चावल हल्दी सुपाड़ी डाले सिन्दूर लगाये गुड और चावल देवें और हल्दी और चना को पीसे सील के चारों तरफ पान का पत्ता रखें हल्दी सुपाड़ी डालें पान का सात पत्ता रखें पूजा की तैयारी गौरी गणेश की पूजा चंदन ,, रोरी '' कुमकुम '' गुलाल जनेऊ नारियल चढ़ाए फूल या फूल माला चढ़ाए दूबी . भोग अरती घूप अगर बत्ती वस्त्र मौली घागा वस्त्र के रूप में चढ़ा सकते है ये घर की अंदर की पूजा विधि चुलमाट्टी जाने के पहले की है। बहार जाने के लिए तैयारी सात बांस की टोकनी टोकनी को आलता लगा कर रंग दीजिए उसके अंदर हल्दी . सुपाड़ी खडी एक एक डाले थोड़ा सा अक्षत डाल देवें सब्बल '' या कुदारी जो आसानी से प्राप्त हो ,, सब्बल में या कुदारी में पीला कपड़ा के अंदर सुपाड़ी हल्दी और थोड़ा सा पीला चावल बाधे किसी देव स्थल के...