नकुल नवमी की कहानी 🙏🙏💐💐 सावन शुक्ल पक्ष नवमी का व्रत रखा जाता है। अपने बच्चों के लिए उनके सुख , समृद्धि एवं लम्बी आयु के लिए मैंथि लों एवं और अन्य वर्ग जैसे हमने देखा है। बनिया कायस्त आदि भी अपने पद्धति के अनुसार इस देवी की पूजा करते है। उनका नियम कुछ दुसरा है। हमारा पद्धति कुछ इस प्रकार है। नवमी की मूर्ति बनाई जाती है। कागज में और दिवाल में चिपकाई जाती है। फुल गौड़ा चौक कलश कं लिए और सीता चौक माता के लिएठीक प्रतिमा के नीचे चौक डाले और पाटा या चौकी रखें उसके ऊपर माता का पैर बनाएं दाहिना हाथ की ओर गौरी गणेश और कलश का चौक डाले कलश स्थापित करे चौकी या पाटा के ऊपर प्लेट रखें गौर साठ का पूजा पहले करें फिर गौरी गणेश कलश फिर माता को आव्हान करें चंदा , सूरज , शंकर पार्वती नकुल नवमी का ध्यान करके उनका पूजन करें पूजा की तैयारी नौ दिया नौ खड़ी सुपारी , हल्दी , दो . दो चुड़ी सभी दिया के ऊपर , सिन्दूर , अक्षत डालने के लिए चंदन , रोरी , सिन्दूर , दुबी खुला फुल , अगर बती , धूप , दीप , नैवेद्य , नैवे...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें