सागरिका की पवित्र नदी माँ हुगली - बागवानी विधा संचालिका श्रीमती रेणु झा,श्रीमती कल्पना ठाकुर एवम सखियां ..
आप सभी को प्रणाम आज हम बागवानी में नारियल के जूट के प्रयोग कैसे करे। जूट को नारियल हमारे घर में होता ही है। इसके जूट को निकाल कर पानी में धोकर धूप में सुखा लें फिर इसकी थो डी मात्रा मिट्टी में मिला दे इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है।
सभी को मेरा प्रणाम 🙏😊
बागवानी में आप सभी का स्वागत है I
आइये कम्पोस्ट खाद बनाना सीखें I वो भी किचन से निकले हुये सब्जी और फल के छिलके से I
मिट्टी के गमले में कुछ पेपर के टुकड़े डालें , फिर ऊपर थोड़ी मिट्टी डालें , फिर किचन वेस्ट रोज डालें जब गमला भर जाये तब ऊपर से मिट्टी डालकर फैला दें I भारी पत्थर से ढक दें , एक महीने के बाद खोलें फिर घूप में सुखा दें I
अच्छे फूल और सब्जी के लिये इनका उपयोग करें , आपको बाजार से खाद खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी ll
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें