सागरिका की पवित्र नदी माँ तुंगभद्रा घर की सज- सज्जा एवम गृह व्यवस्था विधा संचालिका श्रीमती रूमा ठाकुर एवम सखियां....
श्रीमती सरिता झा कुशालपुर
श्रीमती आभा मिश्र
श्रीमती हंसलता झा
श्रीमती अर्चना झा राजनांदगांव
श्रीमती निशा मिश्र रायपुर
श्रीमती तनुजा झा
श्रीमती जया झा गोंदिया
श्रीमती ललिता चौधरी
श्रीमती मनीषा झा
एवम सखियां -
तनुजा झा- "सागरिका " में आप सभी को मेरा सादर अभिवादन !🙏
आप सभी से जुड़ने मे थोड़ा विलम्ब हो गया, अतः
क्षमाप्रार्थी हूँ |
इस ख़ूबसूरत समूुह में विभिन्न विधाओं मे पारंगत बहनो एवं बेटीयों की मनभावन प्रविष्टियाँ देखी, वाकई, तारीफ़े काबिल हैं. आप सभी को शुभकामनाएं!
मुझे इस ग्रुप मे गृह व्यवस्था एवं गृहसज्जा मे स्थान दिया गया है, अतः मैं उसी विषय पर बात शुरू करती हूँ |
गृह अर्थात् "घर " एक ऐसा स्थान जहाँ हम एक सीमित एवं निर्धारित जगह मे अपनी पूरी दुनिया समेट कर सुख की अनुभूति मे गोते लगाते हैं, बाहर कितना भी भटकें या घूमे मगर घर आकर ही हमे सारे जहाँ का सुख प्राप्त होता है |
"घर " जहाँ हम हमारे अपनो के साथ मिलजुलकर रहते हैं, अपने दुख सुख साझा करते हैं फ़िर वह बड़ा हो या छोटा यह मायने नहीं रखता |वह कितना व्यवस्थित है, साफ़ सुथरा है, और सुरुचिपूर्ण ढन्ग से सजा है यह ज्यादा मायने रखता है |
घर के रखरखाव मे सज्जा का भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रहता है |
और उसी प्रकार सुख समृद्धि मे स्वच्छता की भूमिका बहुत महत्व रखती है |
स्वच्छ सुन्दर घर हो तो उसमे रहनेवालो मे प्रेम सौहार्द्, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है, जहाँ सकारात्मकता पनपती है, नकारात्मकता कोसो दूर भागती है ,घर मे सुखद वातावरण निर्मित होता है |
सुख संतोषधन की प्राप्ती होती है |
अगर थोड़ी सी सृजनात्मक सोच एवं कल्पनाशीलता के साथ सुरुचिपूर्ण ढन्ग से साधारण से घर को सज़ाया जाये तो उसका भी कायाकल्प हो सकता है, बस हमे कुछ मूलभूत बातों का मुख्य रुप से ध्यान रखना ज़रूरी है .जैसे..
1. गृह की सजावट में कमरों के आकार, रौशनी और रंगॊ मे संतुलन बनाना ज़रूरी है, |
2. फ़र्नीचर कमरों के साईज़ के अनुरूप रखें |
3. अत्यधिक संख्या मे छोटी छोटी सजावटी वस्तुओं को एकसाथ कमरे मे ना रखें, वरना कमरा जरूरत से ज्यादा भरा भरा नज़र आयेगा |
4. छोटे आकार के कमरों में गहरे रंग के परदे लगाने से बचे ,वरना कमरा छोटा दिखेगा.|
5. कमरे के डिस्टेम्पर के रंग के अनुसार लाईट का सफ़ेद या पीली रौशनी वाले बल्बो का चयन करें |इस तरकीब से कमरे मे जादूई प्रभाव डाला जा सकता है |
6. कुछ पेंटिग्स या पारिवारिक तस्वीरो के कोलाज़ को भी खाली दीवारो पर लगाया जा सकता है, पर वे सही उंचाई पर हो.
7. पुष्प् सज्जा से कमरा जीवन्त लगता है |अतः कोई गुलदस्ता जरुर रखें |
ये तो कुछ खास टिप्स हैं,
विषय को शुरु करने के लिये. अब समय समय पर हम और भी बातें इस विधा पर करेंगे.
धन्यवाद!
🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें