श्री गणेशाय नमः आज मैं आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करने जा रही हूँ । जो हमारे हिन्दू धर्म में सोलह संस्कार होते है। उनके बारे में कुछ जानकारी दे रही हूँ । सभी हिन्दुओं में यह संस्कार होता ही होता है। रीति रिवाज थोड़ा सा अलग हो जाता है। अन्य वर्ग में या हम कहें समाज में हम छत्तीसगढ़ के मैथिल ब्राह्मण समाज के अन्तर्गत आते है। हमारा नियम रीति रिवाज कुछ अलग हो जाता है। पर गर्म धारण करने के पूर्व जो मुहूर्त प्रायः सभी उच्च स्तर पर मिलते जुलते रहते है। वर्गी में देखा जाता है। क्योंकि हमारा खानदान पुरोहित खानदान से आता है। एवं मेरे कहने का अर्थ है की जब नया जोडा गर्म धारण करता है। तो अक्सर पंडितों से या ज्योतिषियों से प्रश्न पूछते है । की कौन सा मुहूर्त गर्भ धारण करने के लिए अच्छा होगा यह पहले के युग में भी पूछा जाता था। और आज भी यह प्रशन पूछते है। आइए हम इनकी जानकारी गर्भ धारण से पूर्व हमें किन नियमो को पालन करना चाहिए तो सोलह संस्कार में सबसे पहले गर्भ धारण संस्कार आता है। गर्भ धारण संस्कार - नव विवा...