प्रति 23 तारीख को - सुश्री मधुलिका मिश्र श्रीमती अंनत अनसुइया झा सामाजिक न्याय दिवस पर अन्याय कथा ------------------------------------------------------- 2007 में 20 फरवरी को UN द्वारा 'विश्व सामाजिक न्याय दिवस' घोषित किया गया था। हर किसी व्यक्ति को, बिना किसी भेदभाव के समान रूप से, न्याय मिल सके, यह इसका उद्देश्य है। आज 2021 में इस वर्ष की थीम है 'A Call for Social Justice in the Digital Economy' यानी 'डिजिटल अर्थव्यवस्था में सामाजिक न्याय के लिए एक बुलावा'। न्याय दिवस की जरूरत क्यों पड़ी, यह समझना मुश्किल नहीं है। लिंग, जाति, धर्म, नस्ल, विचारधारा और आर्थिक मुद्दों पर भेदभाव से सारा विश्व कहीं न कहीं प्रभावित है। जहां यह कम है, वह समाज या देश वास्तव में विकसित है। इधर हम खुद को देखें तो बहुत अफ़सोस होता है कि नैतिकता की बड़ी बातों के बावजूद हम बहुत ज्यादा अनैतिक हैं। तथ्यों के लिए राष्ट्रीय अपराध व्यूरो के आंकड़े देख सकते हैं, जो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। यह तो हुई रिकॉर्डेड सामाजिक अन्याय की संख्या पर जो रिकॉर्डेड नहीं है, वह भी कम नहीं है। इसके अलावा म...