श्री गणेशाय नमः विवाह सामग्री । हल्दी , सुपारी , बडी सुपारी पांच , सिंदुर , चंदन , गुलाल , अगरबत्ती , फूल बत्ती , गुड़ , सील बट्टा , खल बट्टा, पान पत्ता , फूल , माला , दूबी , प्रसाद , पील कपड़ा , सब्बल , नारियल , धोती , साड़ी , पीढ़ा , मूंगफली , बताशा , आम पत्ता , आम डंगाली पत्ता सहीत , रेत , सिक्का , सात टोकनी , पर्रा , सूपा , चार बांस , चार मिट्टी का कलश ढक्कन सहीत , एक काला हांडी , एक टोटी वाला कलश , तेल मौरी , तोरण , पीसी हुई हल्दी , चार परई एक एक साईज का , मौली धागा , कच्चा सफेस धागा , लाल रेशम धागा , वर को नापने के लिये , जीरा , सरसो , सेर सीधा का सामन , चुड़ी , सिंदुर ' अदरक , मटर , नीबु , तिल का लडडु साठ , पुरी , बड़ा , साठ , मीठाई, कपूर , हवन की लकडी , लाई, शहद , घी , दोना पत्तल , सारा जावर के लिये , एक पान दान , एक गिलास , दो जोड़ी धोती , जोड जनेऊ , एक जनेऊ का बंडल , रेशम का धागा चालीस फीट लगभग लम्बी , मथानी , कांस की कटोरी तीन , माचिश , परात थाली , पीढ़ा कमसे कम तीन , गठबंधन की धोत...